शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का जन्म 16 फरवरी 1955 को यूपी के सैफई गांव में हुआ. शिवपाल सिंह यादव मुलायम सिंह समेत पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं. 1996 से शिवपाल सिंह यादव इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2018 में शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन किया. हालांकि बाद में वह फिर सपा के साथ हो गए और जनवरी 2023 में वह सपा के राष्ट्रीय महासचिव बन गए. शिवपाल यादव यूपी में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. मायावती के शासन काल में शिवपाल यादव यूपी के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं. शिवपाल यादव की शादी सरला यादव से हुई और उनके एक बेटे आदित्य यादव और बेटी डॉ. अनुभा यादव हैं. शिवपाल यादव 1996 में पहली बार जसवंतनगर से विधायक बने थे. शिवपाल यादव ने केकेपीजी कॉलेज, इटावा से ग्रैजुएशन किया है. इसके अलावा शिवपाल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज से बीपीएड की डिग्री हासिल की है. शिवपाल यादव का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @shivpalsinghyad है और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम @shivpalsinghyadav है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT