स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का जन्म 2 जनवरी 1954 को यूपी के प्रतापगढ़ में हुआ था. स्वामी प्रसाद मौर्य की शादी शिवा मौर्य से हुई है. उनके एक बेटे और एक बेटी हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य खुद समाजवादी पार्टी के नेता हैं और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की है, साथ में मास्टर्स भी किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य की राजनीति जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी से होते हुए दूसरे दलों तक पहुंची है. बाद में वह बीजेपी में भी शामिल हुए. हालांकि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. स्वामी प्रसाद मौर्य बौद्ध हैं और अंबेडकरवादी हैं. वह खुद को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का फॉलोवर बताते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @SwamiPMaurya और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम @officialSPmaurya है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT