Kannauj कांड में सिपाही Sachin Rathi की मौत के बाद फिर बड़ा एनकाउंटर, देखते ही ठोक दिया!
Kannauj कांड में सिपाही Sachin Rathi की मौत के बाद फिर बड़ा एनकाउंटर, देखते ही ठोक दिया!
ADVERTISEMENT
Kannauj कांड में सिपाही Sachin Rathi की मौत के बाद फिर बड़ा एनकाउंटर, देखते ही ठोक दिया!
ADVERTISEMENT
कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बाईपास इलाके में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें गोली लगने से एक बदमाश की मौत हो गई वहीं दूसरा बदमाश घायल बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सर्राफा व्यापारी के हत्यारोपियों से पुलिस की हुई मुठभेड़. जिसमें दो सिपाही भी घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. इस एनकाउंटर में एक बदमाश की मौत हो गई वहीं दूसरा बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. इसके साथ ही दो पुलिसवाले भी घायल बताए जा रहे हैं.
Once again an encounter took place between police and miscreants in the bypass area of Gursahaiganj Kotwali area of Kannauj, in which one miscreant died due to bullet injury while the other miscreant is said to be injured. According to the information, there was an encounter between the police and the murderers of the bullion trader on Friday. In which two soldiers were also injured. The police admitted all the injured to the hospital. In this encounter, one miscreant died while the other miscreant got injured due to bullet injury. Along with this, two policemen are also said to be injured.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT