Akhilesh Yadav Kanshiram : भगवानों के नारों के नाम पर क्या बोल गए अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे नारे में तो सिर्फ एक भगवान जी का नाम आ रहा और वो भगवान जी का नाम नहीं है. क्योंकि अगर असली नाम अगर भगवान जी का कोई लेता है तो वो जय सियाराम है… जय श्री राम नहीं है…
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे नारे में तो सिर्फ एक भगवान जी का नाम आ रहा और वो भगवान जी का नाम नहीं है. क्योंकि अगर असली नाम अगर भगवान जी का कोई लेता है तो वो जय सियाराम है… जय श्री राम नहीं है…
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा संस्थापक कांशीराम की मूर्ति का अनावरण किया. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान ऐसे कई नारे लगे जिनको लेकर आपको आपत्ति हो सकती है. जी हां वही नारे जिनकी गूंज कभी मंडल की राजनीति के दौरान सुनाई देती थी. वही नारे जो कांशीराम और मुलायम सिंह यादव के गठबंधन के बाद लगे थे. लेकिन सोमवार को जब अखिलेश यादव ने मंच संभाला तो इन नारों का जिक्र करने से नहीं चूके… अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे नारे में तो सिर्फ एक भगवान जी का नाम आ रहा और वो भगवान जी का नाम नहीं है. क्योंकि अगर असली नाम अगर भगवान जी का कोई लेता है तो वो जय सियाराम है… जय श्री राम नहीं है…
ADVERTISEMENT
SP National President Akhilesh Yadav unveiled the statue of BSP founder Kanshi Ram. But when Akhilesh Yadav took the stage on Monday, he did not fail to mention these slogans… Akhilesh Yadav said that only one God’s name is coming in our slogan and that is not God’s name. Because if someone takes the real name of God, then it is Jai Siyaram… not Jai Shri Ram…
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT