Seema Haider : सीमा हैदर की तुलना सीमा हैदर से कर गए उनके वकील एपी सिंह?
Seema Haider : सीमा हैदर की तुलना सीमा हैदर से कर गए उनके वकील एपी सिंह?
ADVERTISEMENT
Seema Haider : सीमा हैदर की तुलना सीमा हैदर से कर गए उनके वकील एपी सिंह?
ADVERTISEMENT
सीमा हैदर जिसकी लव स्टोरी की चर्चा अब पूरे देश में फैल चुकी है.. कई लोग ऐसे हैं जो सीमा हैदर को पाकिस्तानी एजेंट बता रहे हैं तो कई ऐसे हैं जो सीमा और सचिन के प्यार को सच्चा प्यार बताने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे..ऐसे में सीमा हैदर से मिलने उनके वकील एपी सिंह पहुंचे..एपी सिंह का कहना था कि वो बीमार सीमा हैदर का हाल चाल जानने पहुंचे थे.. जहां यूपी तक ने उनसे बात की.. और जब सीमा के वीजा को लेकर सवाल किया गया तो उनका सीधे कहना था जब सीता माता आई थीं तब वीजा था क्या.. इसी के साथ एपी सिंह का तो यहां तक कहना था कि अब तक बहुत हमले हुए ..गोलियां चलीं..इस बार पहली बार डोली आई है तो उसे खुले दिल से स्वीकार करना चाहिए
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT