Bajrang Dal : बजरंग दल के कार्यकर्ता ने नशे में चूर होकर कर दी गरीब महिला की जमकर पिटाई?
Bajrang Dal : बजरंग दल के कार्यकर्ता ने नशे में चूर होकर कर दी गरीब महिला की जमकर पिटाई?
ADVERTISEMENT
Bajrang Dal : बजरंग दल के कार्यकर्ता ने नशे में चूर होकर कर दी गरीब महिला की जमकर पिटाई?
ADVERTISEMENT
बजरंग दल जो हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बना ही रहता है..एक ताजे मामले में अब वो चर्चाओं के साथ साथ विवादों में भी घिर गया है..दरअसल कानपुर से एक मामला सामने आया है जहां पर आरोप लगा है कि सोमवार की शाम को बजरंग दल कार्यकर्ता ने दारू के नशे में सड़क किनारे ठेला लगाने वाली महिला से किसी बात को लेकर पहले तो अभद्रता की जिसके बाद दोनों के बीच में मारपीट शुरू हो गई..आरोप तो यहां तक लगा है कि महिला ने पास में ही पड़ी लाठी से युवक को मारा तो बजरंग दल के कार्यकर्ता ने भी महिला के सिर पर हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई..तस्वीरों में दिख रही महिला की तरफ से ही आरोप लगाया गया है..आप देख सकते हैं कि महिला के सिर पर चोट लगी है तो वहीं वो फूट-फूटकर रो भी रही है..
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT