अखिलेश यादव के देवरिया पहुंचने से पहले प्रशासन कर रहा है ये काम?
Is the administration doing this work before Akhilesh Yadav reaches Deoria
ADVERTISEMENT
Is the administration doing this work before Akhilesh Yadav reaches Deoria
ADVERTISEMENT
Deoria Hatyakand: देवरिया हत्याकांड को लगभग 13 दिन बीत चुके हैं.. ज़मीनी विवाद के चलते हुए 6 लोगों के हत्याकांड के बाद मामले पर सियासत भी तेज़ रही.. अब खबर है कि कल यानि 16 अक्टूबर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव देवरिया पहुंचने वाले हैं..लेकिन अखिलेश यादव के देवरिया पहुंचने से एक दिन पहले एक ऐसी तस्वीर उस इलाके से सामने आई है जिसने सबको हैरान कर के रख दिया है. दरअसल बैरिया चौराहे से होकर एक सड़क फतेहपुर गांव की तरफ जाती है.. उस सड़क पर आज रोड रोलर चल रहे हैं.. अखिलेश यादव के दौरे से पहले सड़क का निर्माण हो रहा है.. आज सुबह से ही ये काम पूरे जोरों पर चल रहा है.. .हालांकि जब रोड का निर्माण कर रहे लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने जो कुछ कहा वो हैरान कर देने वाला था… वहां मौजूद एक कर्मचारी का कहना था कि ये निर्माण अखिलेश यादव के आने की वजह से नहीं हो रहा, बल्कि ये काम पिछले 15 दिन से चल रहा है..
Deoria Murder: Almost 13 days have passed since the Deoria massacre. After the murder of 6 people due to a land dispute, politics on the matter also intensified. Now the news is that SP chief Akhilesh Yadav is going to reach Deoria tomorrow i.e. on 16th October. ..
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT