Jyoti Maurya : पत्नी को ‘ज्योति मौर्या’ बुलाना पड़ा महंगा, सीधे ठोंक दिया मुकदमा !
Jyoti Maurya : पत्नी को ‘ज्योति मौर्या’ बुलाना पड़ा महंगा, सीधे ठोंक दिया मुकदमा !
ADVERTISEMENT
Jyoti Maurya : पत्नी को ‘ज्योति मौर्या’ बुलाना पड़ा महंगा, सीधे ठोंक दिया मुकदमा !
ADVERTISEMENT
Jyoti Maurya : ज्योति मौर्या के नाम में ऐसा क्या है कि इस नाम से पुकारने पर पत्नियां अब पति पर मुकदमा दर्ज करा रही है । अयोध्या कोतवाली सिटी में एक ऐसा ही मुकदमा दर्ज हुआ है । निशा ने जहां अपने पति पर ज्योति मौर्या कहकर अपमानित करने का मुकदमा दर्ज कराया है तो वही उसका पति अनूप कुछ वही सब कह रहा है जो एसडीएम ज्योति मौर्या का पति आलोक मौर्य कह रहा है । वह कह रहा है कि उसने टेंपो चलाकर और मेहनत मजदूरी करके अपनी बीवी को पढ़ाया और अब वह कहती है कि मैं उसके लायक नहीं हूं । वह अब दूसरे लड़कों के संपर्क में हैं और दूसरी शादी करना चाहती है । निशा और अनूप के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल हुआ तो यह पूरा मामला चर्चा में आ गया और इस पूरे विवाद में ज्योति मौर्या की भी इंट्री हो गई । हम आपको बताते हैं कि यह पूरा मामला है क्या और क्यों चर्चा में है ।
Jyoti Maurya: What is so special about the name of Jyoti Maurya that wives are now filing cases against their husbands for calling her by this name. A similar case has been registered in Ayodhya Kotwali City. While Nisha has filed a case against her husband for insulting her by calling her Jyoti Maurya, her husband Anoop is saying the same thing as Alok Maurya, husband of SDM Jyoti Maurya. He is saying that he taught his wife by driving a tempo and doing hard work and now she says that I am not worthy of her. She is now in contact with other boys and wants to get married again. When the video of the dispute between Nisha and Anoop went viral, this whole matter came into discussion and Jyoti Maurya also entered in this whole dispute. We tell you what and why this whole matter is in discussion.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT