मथुरा: सरकारी गाड़ी में घुमा रहे थे कुत्ता, फोटो ली गई तो खुद को SDM बता लगे हड़काने!
Mathura news: बीच सड़क खुद को SDM बताते हुए ये जनाब एक पत्रकार के साथ भिड़ गए. ये तस्वीरे मथुरा की हैं. यहां सरकारी गाड़ी…
ADVERTISEMENT
Mathura news: बीच सड़क खुद को SDM बताते हुए ये जनाब एक पत्रकार के साथ भिड़ गए. ये तस्वीरे मथुरा की हैं. यहां सरकारी गाड़ी…
Mathura news: बीच सड़क खुद को SDM बताते हुए ये जनाब एक पत्रकार के साथ भिड़ गए. ये तस्वीरे मथुरा की हैं. यहां सरकारी गाड़ी में एक सहायक नगर आयुक्त अपना पालतू कुत्ता घूमा रहे थे. सरकारी गाड़ी में कुत्ता घुमाते हुए सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल का कथित पत्रकार दीपक ने फोटो खींच लिया. बस यहां फोटो खिंचा गया और वहां बवाल शुरू. जब इनकी फोटो खींची गई तो सहायक नगर आयुक्त उस पत्रकार से ही उलझ गए. इसके बाद पत्रकार के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज भी की. खुद को SDM बताते हुए पत्रकार का हाथ पकड़ लिया और फोटो दिखाने की जिद करने लगे.
ADVERTISEMENT
Mathura viral video: हंगामा बढ़ता देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. दोनों को वहीं बैठा लिया गया लेकिन सहायक नगर आयुक्त साहब तो पत्रकार का हाथ छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं थे. बार-बार यही बोलते रहे मैं SDM हूं, इसने मेरा फोटो क्यों खींचा.लोगों ने पूछा कि क्या आप सरकारी गाड़ी में कुत्ता घुमाओगे? तो अधिकारी ने तनतनाकर बोल दिया कि जहां शिकायत करनी है कर लो.
पत्रकार दीपक के मुताबिक बाद में उन्होंने खुद बताया कि वो नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर तैनात हैं. फिलहाल ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में मथुरा नगर निगम के साथ ही जिला प्रशासन के आला-अधिकारी अभी चुप्पी साधे हुए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो और इससे संबंधित पूरी रिपोर्ट इस खबर की शुरुआत में टॉप पर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखी जा सकती है.
ADVERTISEMENT