Ghosi By Election : घोसी उपचुनाव से पहले इस राजभर नेता ने ओम प्रकाश राजभर को देदी खुली धमकी..
ओ पी राजभर को मिली सरेआम धमकी
ADVERTISEMENT
ओ पी राजभर को मिली सरेआम धमकी
ADVERTISEMENT
घोसी उपचुनाव में ओम प्रकाश राजभर मंच अपील कर रहे हैं कि दारा सिंह चौहान को वोट दीजिए. स्थिति ये तक है कि राजभर इसे अपने सांख का चुनाव बता रहे हैं. लेकिन उनके बिरदारी के बागी नेता रामजीत राजभर उन्हें खुलेआम धमकी दे रहे हैं. कह रहे हैं कि अगर बिना सिक्योरिटी ओपी राजभर मऊ जिले आ जाएं, तो मंच से उन्हें धक्का देकर उतार दूंगा.
दअरसल, मऊ में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी को तोड़कर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी बनाई गई. इसे बननाने वाले महेंद्र राजभर ने अरविंद राजभर को मैदान में उतारा है. इसी पार्टी के मऊ जिला अध्यक्ष रामजीत राजभर हैं, जो ओपी राजभर को धमकी दे रहे हैं. इससे पहले वह ओपी राजभर की सांकेतिक तेरहवीं भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
Om Prakash Rajbhar Manch is appealing to vote for Dara Singh Chauhan in the Ghosi by-election. The situation has gone to such an extent that Rajbhar is calling it the election of his Sankh. But the rebel leader of his community, Ramjit Rajbhar, is openly threatening him. They are saying that if OP Rajbhar comes to Mau district without security, I will push him off the stage.In Darsal, Mau, Suheldev Swabhiman Party was formed by breaking Om Prakash Rajbhar’s party. Mahendra Rajbhar, who made it, has fielded Arvind Rajbhar. Mau district president of this party is Ramjit Rajbhar, who is threatening OP Rajbhar. Earlier, he has also done the symbolic thirteenth of OP Rajbhar.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT