PM MODI UP VISIT:खेला करने आ रहे हैं पीएम मोदी,अखिलेश और मायावती क्या करेंगे?
PM MODI UP VISIT:खेला करने आ रहे हैं पीएम मोदी,अखिलेश और मायावती क्या करेंगे?
ADVERTISEMENT
PM MODI UP VISIT:खेला करने आ रहे हैं पीएम मोदी,अखिलेश और मायावती क्या करेंगे?
ADVERTISEMENT
तो आ रहे हैं मोदी पूर्वांचल के गढ़ को पक्का करने..तो आ रहे हैं मोदी सपा के गढ़ में सेंधमारी करने..तो आ रहे हैं मोदी सौगातों से सियासी समीकरणों को संभालने..पीएम मोदी आज गोरखपुर और वाराणसी का दौरा करेंगे..सौगातों की बारिश करेंगे..ताकि संभला रहे 2024 के लिए बीजेपी का गणित ताकि बीजेपी इन गढ़ों में फिर से खिले बंपर कमल..दरअसल मोदी का ये कार्यक्रम कई मायनों में खास माना जा रहा है..माना जा रहा है कि मोदी का ये कार्यक्रम इस पूरे इलाके में बड़़ा फेरबदल कर सकता है..दरअसल पीएम मोदी गोरखपुर और वाराणसी के इस दौरे के जरिए GFX IN पूर्वांचल की 27 लोकसभा सीटों को साधेंगे..जिसमें काशी क्षेत्र जिसका केंद्र है खुद पीएम का संसदीय क्षेत्र वाराणसी..जहां कुल 14 लोकसभा सीटें हैं..मोदी मैजिक से यहां बीजेपी और उसकी सहयोगी को कुल 12 सीटें मिलीं थीं..हालांकि दो सीटों पर बीजेपी को करारा झटका भी लगा था..जबकि गोरखपुर क्षेत्र की 13 में से दस लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है..वहीं 2019 में अंबेडकर नगर, गाजीपुर, घोसी, जौनपुर और लालगंज सीट पर बसपा काबिज हुई और आजमगढ़ में सपा की साइकिल ही चली थी..GFX OUT..लेकिन उपचुनाव में आजमगढ़ सीट बीजेपी ने सपा से छीन ली..ऐसे में बीजेपी की कोशिश है कि इन हारी हुई सीटों पर भी अपना कब्जा किया जा सके..हालांकि यहां बीजेपी की राह आसान नहीं है..2022 में हुए विधानसभा चुनाव में गाजीपुर,आजमगढ़,जौनपुर जिले बीजेपी के लिए भारी चुनौती बने थे..आजमगढ़ और गाजीपुर के जिलों में तो बीजेपी का सूपड़ा तक साफ हो गया था..ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी के इस एक दौरे से वहां के समीकरणों को बदलने की कोशिश होगी..और इन सौगातों से नाराज वोटर को मनाने की कवायद..माना जा रहा है कि गोरखपुर में गीताप्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह और काशी में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के जरिये मोदी राष्ट्रवाद का संदेश देगे..तो वहीं विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर बदलते पूर्वांचल की तस्वीर भी पेश करेंगे..हालांकि मोदी के कार्यक्रम से पहले ही अखिलेश यादव ने छुट्टा जानवरों का मुद्दा उठाकर उनको घेरने की कोशिश भी की है..वैसे आपको क्या लगता है मोदी पूर्नांचल में इस बार कोई बड़ा खेला कर पाएंगे या नहीं कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर रखिए।
pm modi varanasi and gorakhpur visit and it’s political interpretation
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT