Ghosi By Election : घोसी में ठाकुर वोटों पर मच गया घमासान, अब बीजेपी पूरी फौज के साथ उतरी!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

घोसी में ठाकुर वोटर्स की करीब 15 हजार है. इस वोट बैंक को साधने के लिए एक ओर सपा ने ठाकुर बिरादरी से आने वाले सुधाकर सिंह को टिकट दे दिया है

social share
google news

ADVERTISEMENT

घोसी उपचुनाव में एक-एक वोटों को लेकर खूब हंगामा मचा हुआ है. ऐसे में हर किस्म के जातीय समीकरण को लेकर खूब साधने की कोशिश की जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक, घोसी में ठाकुर वोटर्स की करीब 15 हजार है. इस वोट बैंक को साधने के लिए एक ओर सपा ने ठाकुर बिरादरी से आने वाले सुधाकर सिंह को टिकट दे दिया है. वहीं, बीजेपी की ओर मंत्रियों ने जमीन संभाल लिया. खुद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे, तो उन्होंने सीधे तौर पर जीत का दावा कर दिया..

In the Ghosi by-election, there has been a lot of uproar regarding each and every vote. In such a situation, a lot of effort is being made to deal with every type of caste equation. According to an estimate, there are about 15,000 Thakur voters in Ghosi. On the one hand, SP has given ticket to Sudhakar Singh, who comes from Thakur fraternity, to help this vote bank. On the other hand, the ministers on the BJP side took over the land. When Transport Minister Dayashankar Singh himself arrived, he directly claimed victory.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT