यूपी में सीटों को लेकर राजभर ने किया बड़ा दावा, जानें बहुमत नहीं मिला तो कहां जाएंगे
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर लगातार अपने बयानों के चलते सुर्खियों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर लगातार अपने बयानों के चलते सुर्खियों…
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर लगातार अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हैं. 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ गठबंधन कर लड़ रहे ओम प्रकाश राजभर से यूपी तक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है. इस दौरान राजभर ने दावा किया कि उनकी पार्टी जितनी सीटों पर लड़ रही है, सभी पर उनकी जीत होगी.
ADVERTISEMENT
‘बीजेपी छोड़ एसपी के साथ आना और अब आप खुद चुनाव मैदान में हैं, क्या अंतर है?’ इस सवाल के जवाब में एसबीएसपी प्रमुख ने कहा,
“बहुत अंतर है, हर मामले में अंतर है. हम जिन मुद्दों को लेकर बीजेपी में गए, तो कमरे में तो लोगों ने स्वीकार कर लिया और जब बीजेपी को कमरे के बाहर आना हुआ, जैसे रैली हुई, कार्यक्रम हुए तो बीजेपी ने हमारे मुद्दों की चर्चा भी नहीं की.”
ओम प्रकाश राजभर
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ओम प्रकाश राजभर ने दावा करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में वह जितनी सीटों पर लड़ रहे हैं, सभी पर उनकी जीत होगी. साथ ही उन्होंने कहा अगर नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलती है, तब भी वह समाजवादी पार्टी के साथ ही रहेंगे.
‘समाजवादी पार्टी के साथ जाने पर आप किस कद पर हैं?’ इसके जवाब में ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “आज सब लोग यह मान रहे हैं कि ओम प्रकाश राजभर जब से एसपी से गठबंधन किए हैं, तब से एसपी का टेम्प्रेचर चढ़ना शुरू हुआ और एसपी की सरकार बनाने में एक नंबर का योगदान किसी का है तो वो ओम प्रकाश राजभर का है.”
ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो वह उप-मुख्यमंत्री नहीं सिर्फ एक मंत्री बनेंगे और इसी को लेकर उनकी बात हुई है.
ADVERTISEMENT
‘अगर एसपी से पहले बीजेपी आप को ले आती, तो आप उसके साथ चले जाते.’ इस पर एसबीएसपी प्रमुख ने कहा, “नहीं-नहीं. देखिए जब मैं तीन साल पहले सदन में इस्तीफा दिया था, तो उसी दिन मैंने कहा था कि तीन साल बाद सत्ता से बीजेपी को बेदखल करूंगा. जब मैं मिनिस्टर था तब ही हमारी अखिलेश यादव जी से बात हो गई थी कि हम मिलकर लड़ेंगे.”
मुख्तार अंसारी के बेटे को टिकट देने पर राजभर ने कहा, “मुख्तार के बेटे अब्बास से ज्यादा मामले सुरेश राणा, संगीत सोम पर हैं. इनकी चर्चा नहीं होती क्योंकि वो बीजेपी के लोग हैं. बीजेपी ने 90% अपराधी किस्म के लोगों को टिकट दिया है.
(पूरा इंटरव्यू देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)
देखें: वाराणसी कलक्ट्रेट में राजभर को घेर कर गाली-गलौज! बेटे का आरोप- कॉलर भी पकड़ा गया
ADVERTISEMENT