मोहम्मद शमी ने कर दी गजब की बैटिंग, टीम को रोमांचक जीत दिला दी

भाषा

09 Dec 2024 (अपडेटेड: 09 Dec 2024, 06:54 PM)

मोहम्मद शमी ने फिटनेस संबंधी चिताओं को दूर करते हुए अपने हरफनमौला खेल से चंडीगढ़ के खिलाफ बंगाल को तीन रन की रोमांचक जीत दिलाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया.

follow google news
Mohammad Shami

1/11

|

मोहम्मद शमी ने फिटनेस संबंधी चिताओं को दूर करते हुए अपने हरफनमौला खेल से चंडीगढ़ के खिलाफ बंगाल को तीन रन की रोमांचक जीत दिलाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया.

Mohammad Shami

2/11

|

शमी ने सोमवार को यहां 17 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेलने के बाद चार ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च कर एक सफलता हासिल की. उन्होंने इस दौरान 13 डॉट गेंदें डाली और अच्छी गति से गेंदबाजी की.

Mohammad Shami

3/11

|

राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश में शमी ने भारत के पूर्व गेंदबाज संदीप शर्मा के खिलाफ आखिरी ओवर में 19 रन बटोरे जिससे एक समय आठ विकेट पर 114 रन बनाकर संघर्ष कर रही बंगाल की टीम ने नौ विकेट पर 159 रन बनाये.

Mohammad Shami

4/11

|

शमी ने इस दौरान आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाने के साथ 10वें विकेट के लिए सयान घोष के साथ 21 रन की साझेदारी की.

Mohammad Shami

5/11

|

चंडीगढ़ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और क्रीज पर मौजूद निखिल शर्मा (17 गेंद में 22 रन)अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे.
 

Mohammad Shami

6/11

|

आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ के तौर पर पहचान बना चुके घोष (30 रन पर चार विकेट) ने शानदार गेंदबाजी से निखिल को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. उन्होंने इस बल्लेबाज को पांचवीं गेंद पर पवेलियन की राह दिखायी.

Mohammad Shami

7/11

|

वह आखिरी गेंद पर चौका खा गये लेकिन इससे चंडीगढ़ का स्कोर नौ विकेट पर 156 रन ही हो पाया. शमी ने बल्ले के बाद गेंद से भी प्रभावित किया. शमी ने पहले स्पैल की तीसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज अर्सलान जेड. खान को शाकिर हबीब गांधी के हाथों कैच करा दिया. 

Mohammad Shami

8/11

|

मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच की तुलना में शमी काफी फिट दिख रहे थे. वह गेंदबाजी के दौरान गेंद को अपने चिर-परिचित अंदाज में सीम की मदद से स्विंग कराते दिखे.

Mohammad Shami

9/11

|

मध्य प्रदेश के खिलाफ (रणजी मैच) शमी ने 42.3 ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन तब उनकी गेंदबाजी में वैसा पैनापन नहीं था जैसा की आज दिखा.  उन्होंने लगभग 135 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की और इस दौरान उनकी एक गेंद की गति 139 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची.

Mohammad Shami

10/11

|

चोट से वापसी के बाद शमी ने एक रणजी और आठ टी20 (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) मैच खेल है. उन्होंने इस दौरान 64 ओवर की गेंदबाजी में 16 विकेट लिये है.  भले ही यह चार ओवर का प्रारूप है लेकिन शमी भारतीय टीम में वापसी की राह पर दिखे.

Mohammad Shami

11/11

|

चयनकर्ता पूरी फिटनेस हासिल करने पर  शमी को जल्द से जल्द टीम में लेना चाहेंगे लेकिन बीसीसीआई के गलियारों में चर्चा है कि अनुभवी तेज गेंदबाज ने खुद एनसीए मेडिकल टीम को बताया है कि ‘वह अभी भी टेस्ट मैच के लिए तैयार नहीं हैं’.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp