अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया का हाथ जोड़े हुए वीडियो आया सामने, क्या है मामला?
राजकुमार सिंह
• 11:48 AM • 12 Dec 2024
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु के अतुल सुभाष की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. अतुल की पत्नी Nikita की मां और भाई देर रात Jaunpur स्थित अपने घर से फरार हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
1/6
|
बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष केस पर हर किसी की नजर बनी हुई है. अतुल सुभाष का आखिरी नोट और आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
2/6
|
इस बीच जौनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अतुल की पत्नी निकिता की मां और भाई देर रात ही अपने घर से फरार हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
3/6
|
माना जा रहा है कि आज या कल में बेंगलुरु पुलिस की टीम जौनपुर मामले की जांच करने आ सकती है. ऐसे में अपनी गिरफ्तारी के डर से अतुल की सास और साले जौनपुर से फरार हो गए हैं.
4/6
|
बता दें कि जौनपुर स्थित अपने घर से देर रात अचानक निकिता की मां निशा और उसका भाई बाहर आए. दोनों बाइक पर बैठे और चले गए. इस दौरान घर में ताला लगा दिया गया.
ADVERTISEMENT
5/6
|
मीडिया ने निशा सिंघानिया से पूछा भी कि वह कहां जा रही हैं? मगर उन्होंने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया और हाथ जोड़े हुए नजर आईं. बता दें कि जौनपुर शहर कोतवाली से महज 100 कदम की दूरी पर खोवामंडी में निकिता का घर स्थित है.
6/6
|
बता दें कि अतुल सुभाष के भाई विकास ने बेंगलुरु में ही निकिता, सास निशा, अतुल के साले, निकिता के रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. बेंगलुरु पुलिस (Atul Subhash Story) मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT