मऊ: चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग, 4 बच्चों संग झोपड़ी से नहीं निकल पाई मां, दर्दनाक हादसा

Mau fire news: मऊ में घर के चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में जलकर मां और उसके चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई…

UPTAK
follow google news

Mau fire news: मऊ में घर के चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में जलकर मां और उसके चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से पूरा गांव सदमे में है. यह आग रिहाईशी झोपड़ी में लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में मौजूद महिला और उसके चार बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर डीआईजी, डीएम, एसपी, एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित भारी संख्या मे पुलिस फोर्स पहुंची. जब तक गांव में दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें...

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने सभी मृतक के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. जिलाधिकारी ने आपदा कोष से मृतकों को चार -चार लाख रुपये देने की घोषणा की है. इस घटना में झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. बच्चों का पिता और मृतक महिला का पति रमा शंकर राजभर बाहर रहता है. मऊ (Mau news) के कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की इस दर्दनाक घटना ने सभी की आंखों में आंसू ला दिए हैं.

घटनास्थल पर मौजूद मऊ के डीएम अरुण कुमार ने बताया कि, ‘रात में करीब 9 बजे सूचना मिली कि गांव की एक मंड़ई में आग लग गई है और कुछ लोगों की इसमें मृत्यु हो गई है. तत्काल मैंने और एसपी ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया है और यहां पर मेडिकल और फायर विभाग की टीम को बुलाया गया. प्रथम दृष्टया चूल्हे की आग की वजह से ही यह घटना हुई है. इसमें परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है. दैवीय आपदा के तहत सहायता राशि प्रति सदस्य के हिसाब से 04 लाख रुपये देने की कार्यवाही की जा रही है.

उन्होंने आगे बताया कि मृतकों में एक महिला है और उसके साथ में 14 साल, 10, 12 और 06 साल की उम्र के बच्चे हैं.

    follow whatsapp