रात में मैसेज आया फिर...अतुल सुभाष के भाई ने बताई, उस रात की आखिरी कहानी

यूपी तक

• 03:08 PM • 12 Dec 2024

Atul Subhash Suicide Case Latest News: अतुल सुभाष का मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है, जिन्होंने बेंगलुरु में 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली.

Atul Subhash

Atul Subhash

follow google news

Atul Subhash Suicide Case Latest News: अतुल सुभाष का मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है, जिन्होंने बेंगलुरु में 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली. वहीं अतुल सुभाष सुसाइड मामले में अब बेंगलुरु पुलिस ने अतुल के भाई की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी सास, साले और चचेरे ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ये सभी लोग जौनपुर के अपने घर को छोड़कर कहीं फरार हो गए हैं.

यह भी पढ़ें...

भाई ने बताई ये कहानी

बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा में डीजीएम के पद पर कार्यरत अतुल ने अपनी पत्नी निकिता, ससुराल वालों और न्यायिक व्यवस्था को अपनी आत्महत्या के लिए दोषी ठहराया है। सुसाइड से पहले अतुल ने एक वीडियो और 24 पन्नों की चिट्ठी में इन आरोपों का खुलासा किया था.  अतुल के भाई ने इंडिया टुडे को बताते हुए कहा कि घटना से कुछ समय पहले तक परिवार में सब कुछ सामान्य लग रहा था. शाम को हुई बातचीत में अतुल ने उन्हें अच्छे से रहने और मस्ती से रहने की नसीहत दी थी. घटना की रात 1.52 बजे अतुल का व्हाट्सएप पर मैसेज आया, जिसका उनके भाई ने सुबह देखा. इसके बाद उन्हें एक अननोन नंबर से कॉल आया, जिसमें उन्हें सुसाइड के बारे में पूछा गया.

अतुल की पत्नी निकिता पर आरोप है कि शादी के दो साल बाद उन्होंने अतुल पर दहेज उत्पीड़न, पिता की हत्या और अप्राकृतिक यौन शोषण जैसे गंभीर आरोपों के तहत मामले दर्ज करवाए. अतुल का दावा है कि इन मामलों को सुलझाने के लिए करोड़ों रुपये की मांग की गई. साथ ही अतुल ने जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज पर भी पांच लाख रुपये की मांग का आरोप लगाया. इस पूरे मामले ने न केवल परिवार बल्कि न्यायिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं.

    follow whatsapp