कानपुर के बाद अब देवरिया में मिला ये अनोखा जीव, लोगों ने देखते ही दी वन विभाग को सूचना

राम प्रताप सिंह

• 08:43 AM • 14 Jan 2023

कानपुर के बाद अब देवरिया में एक गिद्ध दिखाई दिया है. ठंड से कांप रहे इस गिद्ध को एक युवक ने अलाव जलाकर राहत दी.…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

कानपुर के बाद अब देवरिया में एक गिद्ध दिखाई दिया है.

ठंड से कांप रहे इस गिद्ध को एक युवक ने अलाव जलाकर राहत दी.

वहीं वन विभाग को इसकी सूचना देने पर गिद्ध को वह अपने साथ ले गए.

वन विभाग की टीम ने गिद्ध का इलाज कराकर पशु चिकित्सकों की देख-रेख में रखा है.

वन विभाग के रेंजर रविन्द्र रॉव ने बताया कि गिद्ध को ठंढ़ लगी है और उसका देखभाल किया जा रहा है.

देवरिया के गड़ेर गांव में युवक को तालाब के पास कांपता मिला था गिद्ध.

गिद्ध ने अपने पंख फैलाकर उड़ने की भी कोशिश की पर उड़ ना सका.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp