ADVERTISEMENT
आगरा में आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPPET) में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
साथ ही पुलिस ने अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने सॉल्वर को पेपर में पास कराने का 10 हजार रुपये में ठेका दिया था.
फतेहपुर के रहने वाले बीए पास संदीप यादव ने पटना के विश्वजीत को 10 हजार रुपये में परीक्षा में बैठने का ठेका दिया था.
संदीप की जगह विश्वजीत ज्ञान इंटर कॉलेज, दहतोरा, जगदीश पुरा में पेपर देने गया था.
एसपी (सिटी) आगरा ने बताया कि चेकिंग के दौरान ज्ञान इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से विश्वजीत को पकड़ा गया.
“विश्वजीत के पास दूसरे का आधार कार्ड था. पूछताछ में विश्वजीत ने संदीप के नाम का खुलासा किया.”
एसपी (सिटी) ने बताया कि संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT