समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए. मंगलवार को नेता जी के पैतृक गांव में सैफई में उनका अंतिम संस्कार हुआ. वहीं पिता की अंत्येष्टि के बाद बुधवार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनकी अस्थियां लेने पहुंचे. इसके बाद अखिलेश यादव व परिवार के अन्य लोगों ने मुंडन करवाया.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव, बेटे अर्जुन यादव, प्रतीक यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव व परिवार के अन्य लोगों ने भी मुंडन करवाया. जानकारी के मुताबिक मुलायम के छोटे भाई अभय राम यादव के घर पर अंतिम संस्कार की सभी क्रियाएं पूरी की जा रही हैं.
वहीं अखिलेश यादव ने पिता की अस्थियां लेने के बाद एक भावुक ट्वीट भी किया और लिखा, “आज पहली बार लगा… बिन सूरज के उगा सवेरा.” अखिलेश ने में दो फोटो भी उन्होंने लगाई हैं पहली फोटो नेताजी के अंतिम संस्कार के अंत की यानी अंधेर की है और दूसरी फोटो सुबह सूरज उगने के बाद अस्थियां चुनने के दौरान की है. बता दें कि मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े जन सैलाब के बीच उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव ने नम आंखों से अपने पिता मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के दौरान वहां मौजूद लोगों ने ‘नेताजी-अमर रहें’ और ‘मुलायम सिंह यादव-अमर रहें, अमर रहें” के नारे लगाए.
इससे पूर्व राष्ट्रीय सम्मान के साथ तिरंगे में लाए गए उनके पार्थिव शरीर को वैदिक रीति से अंतिम संस्कार किया गया. नेता जी के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग सैफई पहुंचे थें. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, उप्र सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राव, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सैफई में नेता जी को अंतिम विदाई दी.
अखिलेश ने आंखें मूंद हाथ जोड़ जब पिता मुलायम को किया आखिरी प्रणाम, आखिर आंसू कैसे रुकें?
ADVERTISEMENT