ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने मंगलवार, 11 अक्टूबर को सैफई में पिता मुलायम को मुखाग्नि दी. इसके बाद शुद्धिकरण संस्कार में भी हिस्सा लिया.
अखिलेश परिवार संग शुद्धिकरण कराने मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव के घर पहुंचे थे.
अखिलेश यादव ने शुद्धिकरण संस्कार के दौरान सिर भी मुंडवाया.
अखिलेश के संग शिवपाल, आदित्य, धर्मेंद्, राजपाल, तेज प्रताप, अभय राम यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
इससे पहले अखिलेश यादव ने पिता मुलायम को लेकर बुधवार सुबह ट्वीट कर एक इमोशनल बात कही है.
इस ट्वीट में अखिलेश ने दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. एक तस्वीर रात की है, जिसमें चिता जल रही है और दूसरी तस्वीर आज सुबह की.
अखिलेश ने इन तस्वीरों को ट्वीट कर लिखा है कि, ‘आज पहली बार लगा कि बिन सूरज के उगा सवेरा.’
ADVERTISEMENT