Uttar Pradesh News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी रणनीति बदलते दिख रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भाजपा को पटखनी देने के लिए अब नया सियासी समीकरण तलाश रहे हैं. वहीं सपा अब यूपी में दलित राजनीति के संस्थापक कहे जाने वाले कांशीराम को गले लगाने जा रही है. बता दें कि रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा में अखिलेश यादव सोमवार को कांशीराम की मूर्ति का अनावरण किया है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने किया कांशीराम के प्रतिमा का अनावरण
बता दें कि यह रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा में स्थित मान्यवर काशीराम महाविद्यालय में यह पूरा कार्यक्रम हुआ. यह महाविद्यालय स्वामी प्रसाद मौर्या का ही है. वहीं इससे पहले सपा विधायाक मनोज पांडे के एक कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मैं जिससे मिला उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब मैं हाई प्रोफाइल लोगों से मिलने के बारे में सोच रहा हूं.’
भाजपा पर किया बड़ा हमला
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में जो लड़ाई होने जा रही है वो बहुत बड़ी है और लोकतंत्र को बचाने के लिए की लड़ी जाने वाली है. अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, ‘ये लोग अगर फिर से सत्ता में आ गए तो हो सकता है आने वाले दिनों में आपको देश में चुनाव देखने को ना मिले. इस लिए लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को आगे आना पड़ेगा.’
ADVERTISEMENT