अमेठी जिले में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी उड़ान एकेडमी का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचा. उड़ान के समय तकनीकी खराबी आने की वजह से ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की इमर्जेंसी लैंडिंग खेत मे कराई गई. आपको बता दें कि इस एयरक्राफ्ट को एक ट्रेनी पायलट चला रहा था. बताया जा रहा है कि हादसे में विमान के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
ADVERTISEMENT
तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि इसका आगे का पहिया भी निकल गया है. हालांकि राहत की बात यह रही कि इसे उड़ाने वाले ट्रेनी पायलट पूरी तरह सुरक्षित है. इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
अचानक हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. इस दौरान ग्रामीण एयरक्राफ्ट के साथ सेल्फी लेते नज़र आए. बताया गया है कि इस एयरक्राफ्ट पर एक ट्रेनी और एक ट्रेनर सवार थे. ट्रेनर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. इससे पहले भी पिछले साल जून में महिला ट्रेनी पायलट के साथ भी ऐसा ही हादसा हुआ था.
पूरी घटना अमेठी के फुरसतगंज इलाके के खैरना गांव की है. फिलहाल अभी तक इस हादसे को लेकर किसी भी अधिकारी का बयान सामने नही आया है.
अमेठी: खेत में करानी पड़ी एयरक्राफ्ट की इमर्जेंसी लैंडिंग
ADVERTISEMENT