यूपी न्यूज़: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में नेशनल हाईवे-9 पर रईसजादों का गाड़ियों से स्टंट करना आम बात हो गई है, जिससे हाईवे पर गुजरने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है. फिल्मी गाना ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी’ पर मर्सिडीज गाड़ी से जानलेवा स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
ADVERTISEMENT
गाने के साथ स्टंट बाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए मर्सिडीज गाड़ी को सीज कर दिया है. फिलहाल स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यूपी क्राइम समाचार: वायरल वीडियो अमरोहा के गजरौला थाना इलाके के नेशनल हाईवे-9 का बताया जा रहा है. जहां पर मर्सिडीज गाड़ी से जानलेवा स्टंट करने वाले दो युवकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई किया है.
पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई मर्सिडीज कार को हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर से पकड़ा है. इसके बाद पुलिस ने मर्सिडीज कार को सीज कर दिया है. पुलिस ने गाड़ी के अंदर सवार दोनों युवकों को आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया है.
यूपी वायरल वीडियो: नए साल के जश्न को लेकर इन युवकों के द्वारा हाईवे पर मर्सिडीज कार से जानलेवा स्टंट किया गया था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी अमरोहा के निर्देश पर यह कार्यवाही अमरोहा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा की गई है.
हसनपुर सर्किल के डिप्टी एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि बीते दिनों गैरोला क्षेत्र में नेशनल हाईव पर स्टंट कर रही एक मर्सिडीज कार का वीडियो वायरल हुआ था. जिस कार का नंबर है- HR-26 CP 0095. इस कार के ओनर है फारुख सन ऑफ नौसे और इसके साथ में स्टंट कर रहे शाहरुख जो सिहाली जागीर का निवासी है.
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गाड़ी को एमवी एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत सीज कर दिया गया है और साथ ही इन दोनों को हिदायत भी दी गई है कि आगे से ऐसी कोई हरकत या स्टंट बाजी ना करें. ऐसे जो भी लोग इस इलाके के रहने वाले हैं, वह अगर स्टंट बाजी करते हैं तो उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जाएगी.
अमरोहा: रईसजादों ने नेशनल हाईवे-9 को कब्जे में लिया, स्टंट कर बनाया वीडियो, गाड़ियां सीज
ADVERTISEMENT