अमरोहा में एक पिता द्वारा अपनी बेटी से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने के मामले में अदालत ने महज 14 दिन के भीतर फैसला सुनाते हुए दुष्कर्मी पिता को उम्र कैद की सजा दी है. ऐसे लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है जो समाज मे रहते हुए बेटियों का शोषण करते हुए कानून के शिकंजे से बचे हुए हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल डिडौली थाना इलाके में पंद्रह दिन पूर्व उस समय हड़कम्प मच गया था जब एक सगे बाप ने ही अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना को अंजाम दे दिया था. आरोपी के बेटे द्वारा थाना डिडौली में की गई शिकायत के दो दिन बाद ही कलयुगी बाप को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. इस प्रकरण में अमरोहा पुलिस द्वारा की गई पहल और मिशन शक्ति योजना के साथ कि गई त्वरित कार्रवाई के फलरूप मंगलवार को अमरोहा जनपद न्यायलय ने दुष्कर्मी पिता को उम्र कैद के साथ ही अर्थ दंड की भी सजा दी है. अमरोहा कोर्ट द्वारा मात्र 14 दिन के सीमित समय मे एक नाबालिग बेटी को इंसाफ देने का शायद ये पहला मामला सामने आया है.
ये है पूरा मामला
14 जून को वादी द्वारा थाना डिडौली पर सूचना दी गयी कि मेरी नाबालिग बहन के साथ मेरे पिता द्वारा गलत काम करके उसको गर्भवती कर दिया है. वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर तत्काल थाना डिडौली में अभियु्क्त के विरुद्व मुअसं 234/22 धारा 376 ,506 भादवि 5/6 पॉक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. थाना डिडौली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. विवेचक सुक्रमपाल राणा थाना डिडौली द्वारा फोरेंसिक एवं अन्य साक्ष्य संकलन की कार्रवाई पूर्ण करते हुये गुणवत्ता पूर्वक विवेचना कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मात्र 6 दिवस के रिकॉर्ड समय में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएहरदोई: पति के अप्राकृतिक दुष्कर्म का पत्नी ने किया विरोध तो मिली ये सजा
ADVERTISEMENT