चर्चा में राजा भैया की ससुराल, सास से जानिए उनकी शादी का खास किस्सा जब ‘लाल हुए थे मुलायम’

यूपी तक

22 Mar 2023 (अपडेटेड: 22 Mar 2023, 09:24 AM)

UP News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इन दिनों लगातार…

UPTAK
follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, यूपी की योगी सरकार बस्ती राजभवन को हेरिटेज साइट के तौर पर विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. आपको बता दें कि बस्ती राजभवन राजा भैया की ससुराल भी है. उनकी पत्नी भानवी सिंह का बस्ती राजघराने से सीधा संबंध है. गौरतलब है कि राजा भैया की भानवी सिंह से साल 1995 में शादी हुई थी. इस शादी में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी शामिल हुए थे. बता दें कि शादी की एक रस्म के दौरान मुलायम सिंह पर राजा भैया की सास ने रंग फेंक दिया था, जिसके बाद एक रोचक घटना घटी थी. खबर में आगे जानिए क्या थी वो रोचक घटना.

यह भी पढ़ें...
जब मुलायम सिंह पर फेंक दिया गया था रंग

प्रतापगढ़ के राजपूत भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की शादी भानवी सिंह से 17 फरवरी 1995 में हुई थी. भानवी सिंह और राजा भैया की शादी में साल 1995 में मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह भी शामिल हुए थे. भानवी और राजा भैया की शादी के बाद अगले दिन विदाई की रस्म अदायगी की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. क्योंकि विदाई के समय उस समय के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव समधी के रूप में थे. अभी विदाई की रस्म चल ही रही थी कि मुलायम सिंह के ऊपर भानवी सिंह की मां मंजुल सिंह ने लाल रंग फेंक दिया, जिसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी के जवानों में अचानक अफरा-तफरी मच गई थी. वे समझ नहीं पाए कि आखिर मुख्यमंत्री के साथ यह क्या हुआ. मगर बाद में लोगों ने रस्म के बारे में बताया. लाल रंग में सराबोर मुलायम सिंह यादव ने रस्म को सहर्ष स्वीकार किया और हुए वाक्य को हंसकर टाल दिया.

वहीं, इस घटना को ज्यादा करते हुए राजा की बड़ी सास राजमाता आशिमा सिंह ने कहा, “हमारी परिवार की बिटिया से राजा भैया की शादी हुई. शादी में मुलायम सिंह यादव जी भी आए थे, जिस तरह से सब पर रंग डाला जा रहा था, उस तरीके से उनपर भी रंग डाल दिया गया था.”

राजा भैया के हैं 4 बच्चे

शादी के बाद 1996 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा पुत्रियों को जन्म दिया, लेकिन अफसोस की बात यह रही कि इन दोनों जुड़वा बेटियों में से एक की मौत हो गई. इसके बाद साल 1997 में फिर भानवी ने एक बेटी को जन्म दिया .हालांकि बेटे की चाहत लिए पति-पत्नी को कुछ साल इंतजार और करना पड़ा. साल 2003 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया. राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे शिवराज और बृजराज हैं, जबकि बेटियों का नाम राघवी और बृजेश्वरी है.

भानवी और राजा भइया के रिश्तों में आई खटास!

दोनों राजघरानों की चर्चित शादी के बाद दिन बीतने के साथ-साथ अब रिश्तों में खटास आ गई है. पति-पत्नी पिछले 2 साल से एक साथ नहीं रह रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली की कोर्ट में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी बीवी भानवी सिंह के खिलाफ मेट्रीमोनियल केस भी फाइल कर रखा है.

    follow whatsapp