ADVERTISEMENT
दिल का दौरा पड़ने के बाद लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव AIIMS में जिंदगी और मौत के बीच जंग जीत रहे हैं.
इस बीच यूपी तक ने राजू श्रीवास्तव के खास दोस्त अन्नू अवस्थी से बातचीत की है.
यूपी तक से बातचीत में अन्नू अवस्थी ने कहा, “कानपुर शहर का एक-एक आदमी परेशान है. अब हम केवल भगवान के भरोसे हो गए हैं.”
अवस्थी ने कहा, “लोग बता रहे हैं दुनिया के सबसे अच्छे डॉक्टर लगे हुए हैं, हम भी दुनिया के सबसे बड़े भगवान से कह रहे हैं- भगवान राजू भैया को ठीक करके भेजो.”
बकौल अवस्थी, “राजू की गृहस्थी बहुत कच्ची है. अंतरा और आयुष्मान बहुत छोटे हैं. शिखा भाभी दुनियादारी नहीं जानतीं. देश के अलावा उस परिवार को उनकी बहुत जरूरत है.”
रूंधा हुआ गला लेकर हास्य कलाकार के दोस्त बोले- “राजू श्रीवास्तव तुमको ठीक होना पड़ेगा, ये अन्नू अवस्थी की धमकी है.”
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती किया गया था. उसी दिन उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई थी.
ADVERTISEMENT