यूट्यूबर और रियलिटी शो बिग बॉस फेम एल्विश यादव इन दिनों विवादों से घिरे हैं. एल्विश यादव पर सांप का जहर सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़े होने का आरोप लगा है. इसी मामले में नोएडा के थाना 49 में एल्विश यादव और 6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. अब तक पुलिस की जांच में एल्विश के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT
अब इस मामले में थाना प्रभारी पर बड़ा एक्शन हुआ है. थाना 49 प्रभारी संदीप सिंह चौधरी को लाइन हाजिर किया गया है. दरअसल, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लेते हुए थाना-49 प्रभारी संदीप सिंह चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
नोएडा पुलिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि थाना प्रभारी सेक्टर-49 नोएडा को थाना क्षेत्रान्तर्गत अपराध नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने के कारण रिजर्व पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है.
नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को रेव पार्टियों में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया था और पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, यूट्यूबर ने आरोपों का खंडन किया है और जांच में पुलिस के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की है.
नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने कहा था कि शुक्रवार को कोबरा समेत नौ सांपों को गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया गया. ये लोग गुरुवार को एक पार्टी के लिए नोएडा के सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल में आए थे. यह पार्टी दरअसल पशु अधिकार समूह पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिछाया गया जाल था.
नोएडा के पुलिस उपायुक्त (प्रभारी) राम बदन सिंह ने कहा कि सांप का 20 मिलीलीटर जहर भी जब्त किया गया है. पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त एल्विश यादव नोएडा के बैंक्वेट हॉल में मौजूद नहीं थे.
अधिकारी ने कहा कि पुलिस सबूत इकट्ठा कर रही है और मामले में यूट्यूबर की भूमिका की जांच करेगी, जिसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT