Uttar Pradesh News : अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में रविवार को योगी सरकार ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. उत्तर प्रदेश के मंत्री व विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दर्शन किए. इस दौरान सभी बेहद उत्साहित दिखे और भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आए. वहीं भीड़ को देखते हुए मंत्रियों और विधायकों का हनुमानगढ़ी का दर्शन कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
राम लला के हुए दर्शन
मंत्रियों और विधायकों के राम लला के दर्शन को लेकर जानकारी देते हुए यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि, 'उत्तर प्रदेश के विधानसभा के दोनों सदनों के सम्मानित सदस्य विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा के सभापति समेत सभी मंत्री और विधायक 10 बसों से अयोध्या आए हैं. सभी लोगों ने राम जन्म भूमि सभी लोग रामलला का दर्शन किया है. सभी विधायक और मंत्रियों का परिसर में ही भोजन का भी छोटा सा कार्यक्रम है. इसके बाद उनकी वापसी होगी. समयाभाव और भीड़ के कारण हनुमानगढ़ी नहीं जाएंगे मंत्रीगण. सारा कार्यक्रम राम जन्मभूमि परिसर में ही संपन्न होगा.
वहीं उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि, 'आज विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्य यहां दर्शन के लिए आए हैं, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी यहां मौजूद हैं. आम दर्शनार्थियों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है.यहां पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है.'
विधानसभा अध्यक्ष ने कही ये बात
वहीं राम लला के दर्शन के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि, 'मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढ़ांचा खड़ा था. जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था. मैं उस समय यहां पर आया था, जब 1990 में यहां गोली चली थी. मैं उस समय यहां पर आया था जिस समय चबूतरे का निर्माण हुआ था और आज सबसे सौभाग्य की बात है कि भगवान के प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.'
ADVERTISEMENT