कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिला जेलों में कैदियों के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से मुलाकात पर रोक लगा दी है. शनिवार को यह घोषणा की गई.
ADVERTISEMENT
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और जेल अधीक्षकों को निर्देश जारी किया.
यह आदेश शनिवार को राज्य सरकार ने जारी किया. मुजफ्फरनगर जिला जेल के जेलर कमलेश सिंह ने यह कहते हुए इस फैसले की पुष्टि की उन्हें शनिवार को रिश्तेदारों और परिवार के साथ कैदियों की मुलाकात पर प्रतिबंध लगाने का आदेश मिला है.
कमलेश सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिला जेल में रोज करीब 800-1000 ऐसी मुलाकातें होती हैं. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर जिला जेल में फिलहाल 2848 कैदी हैं, जबकि वहां 870 कैदियों को रखने की क्षमता है.
NCW को महिलाओं के खिलाफ अपराध की करीब 31000 शिकायतें मिलीं, इनमें आधे से अधिक यूपी से
ADVERTISEMENT