ADVERTISEMENT
बांदा के एक खेत में अचानक 2 अजगर दिखने से एकाएक हड़कंप मंचा गया.
किसान तुरंत खेत छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए और उन्होंने वन विभाग को सूचना दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद दोनों अजगरों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
इसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली. मामला बबेरू तहसील के हरदौली गांव का है.
किसानों ने बताया कि एक अजगर किसी जीव का शिकार भी किए हुए था, जिससे वह चल नहीं पा रहा था.
किसानों के मुताबिक, दूसरा अजगर वहीं पास में शिकार करने की फिराक में था.
SDM रविन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि हरदौली गांव के पास 2 अजगर खेत में हैं.
रविन्द्र कुमार के मुताबिक, मैंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी और दोनों अजगरों को पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया गया है. कोई हताहत नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT