बरेली: शादी में शामिल हुईं 2 लुटेरी लड़कियां, गहने-नकदी लेकर हुईं फरार, कैमरे ने पकड़ लिया

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में दो लुटेरी लड़कियों ने बीएसएनएल के रिटायर कमर्चारी प्रमोद कुमार की बेटी की शादी में एकबैंक्वेट हॉल में चोरी…

UPTAK
follow google news

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में दो लुटेरी लड़कियों ने बीएसएनएल के रिटायर कमर्चारी प्रमोद कुमार की बेटी की शादी में एकबैंक्वेट हॉल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दोनो लड़कियां शादी में शामिल हुईं और दस लाख के गहने और नगदी रुपये ले उड़ीं. पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले में फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

थाना बारादरी एसएचओ ने बताया कि जल्द ही आरोपी लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज में लड़कियां चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रही हैं. जांच के लिए टीमें भी लगा दी गई हैं.

दरअसल, बरेली के शास्त्री नगर के रहने वाले प्रमोद कुमार जो कि भारतीय संचार निगम लिमिटेड के रिटायर्ड उप खण्ड अभियंता है. प्रमोद कुमार की बेटी की शादी बीसलपुर रोड पर स्थित किंग हैरिटेज बैंक्वेट हॉल में थी. बीती रात में जब जयमाला की रस्म अदा की जा रही थी उसी समय प्रमोद कुमार के बेटे अरूण ने एक बैग, जिसमें दस लाख रुपए के ज्वेलरी और नगद रुपये थे, जिन्हें सोफे पर रख कर चले गए थे.

जयमाला के रस्म के बाद जब उन्होंने वापस आ कर देखा तो बैग सोफे पर नहीं था. जिसके बाद पूरे बैंक्वेट हॉल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस ने मौके पर जाकर बैंक्वेट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखना शुरू किया तो उसमें दो लड़कियां बैग को ले जाती दिखाई दे रही थीं. जिसके बाद पुलिस दोनों लड़कियों की शिनाख्त में जुट गई है.

बेहद सफाई से दिया चोरी को घटना को अंजाम

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों लड़कियां शाम से ही शादी समारोह में शामिल हो गईं और शादी में मौजूद लोगों से इतना घुल मिल गई थीं कि किसी को शक भी नहीं हुआ कि ये लड़कियां इस तरह की घटना को अंजाम दे देंगी. इसी बात का फायदा पाकर लड़कियां मौका पाते ही गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गईं.

‘बरेली चायवाली’ नाम से बॉक्सिंग की खिलाड़ी ने शुरू किया स्टार्टअप, रोचक है रजनी की कहानी

    follow whatsapp