ADVERTISEMENT
बरेली पुलिस दफ्तर के बाहर एक महिला बीच सड़क पर दारोगा को चप्पलों की माला से पीटने लगी.
महिला का आरोप है कि दारोगा ने उससे पैसे लिए पर दुष्कर्म के मामले में नाइंसाफी की.
महिला ने दारोगा को न केवल मारा बल्कि जमकर खरी खोटी सुनाई.
महिला लगातार अपने साथ हुई नाइंसाफी की बात कह रही थी. वह दारोगा को जूतों का हार पहनने की कोशिश भी करती रही.
महिला का आरोप है कि पुलिस दूसरे पक्षों से सांठगांठ कर मामले में समझौता कराने को लेकर लगातार दबाव बना रही है.
एसपी क्राइम का कहना है कि महिला मानसिक रूप से अभी अशांत है.
काउंसलिंग कराने के बाद ही महिला से इस पूरे प्रकरण पर बात की जाएगी.
पीड़ित महिला थाना बहेड़ी क्षेत्र के फरीदपुर निवासी है.
हंगामे के बाद महिला को पकड़कर महिला थाने भेजा दिया गया.
ADVERTISEMENT