Bhanvi Singh & Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक मामले को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ चुका है कि भानवी सिंह ने राजा भैया पर कई बड़े संगीन आरोप लगा रखे हैं. मगर इन सब के बीच भानवी सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, भानवी की पोस्ट इसलिए चर्चा के केंद्र में है क्योंकि इसमें उन्होंने पति राजा भैया को टैग किया है. खबर में आगे जानिए क्या है मामला?
ADVERTISEMENT
भानवी सिंह ने बुधवार को X पर पोस्ट करते हुए कहा, "आजी साहेब हम सबकी प्रेरणा हैं. सारा जीवन उन्होंने भदरी की रीति रिवाज और परंपरा को समर्पित कर दिया. हमारे बाबा साहेब का जीवन भी प्रेरणादायी था. राजघराने में रहते हुए समाज के लिए, देश की सेवा के लिए सर्वस्व अर्पित करने को आतुर रहते थे. उनका अद्भुत सामाजिक योगदान था. उन्होंने भदरी रियासत और परिवार की मर्यादाओं को सबसे ऊपर रखा. आज मुझे भदरी में तोसाखाना की साफ-सफाई करते समय अपनी आजी साहेब की पुरानी तस्वीर कागज पे नही बल्कि लोहे पर प्रिंट हुई मिली. बाबा साहेब के परलोकगमन के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था. उनकी स्मृतियों को नमन 🙏 @Raghuraj_Bhadri"
आजी साहेब हम सबकी प्रेरणा हैं। सारा जीवन उन्होंने भदरी की रीति रिवाज और परंपरा को समर्पित कर दिया। हमारे बाबा साहेब का जीवन भी प्रेरणादायी था। राजघराने में रहते हुए समाज के लिए, देश की सेवा के लिए सर्वस्व अर्पित करने को आतुर रहते थे। उनका अद्भुत सामाजिक योगदान था। उन्होंने भदरी… pic.twitter.com/abvuY9GAqR
राजा भैया और भानवी सिंह के बीच है ये विवाद
मालूम हो कि बीते दिनों भानवी सिंह ने राजा भैया पर कई ऐसे संगीन आरोप लगाए थे, जिनसे सियासी गलियारों में जलजला आ गया था. तब भानवी सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में एक हलफनामा दिया था. उस हलफनामे में भानवी सिंह ने अपने पति राजा भैया पर दशकों तक अच्छा व्यवहार न करने समेत कई आरोप लगाए थे.
आपको बता दें कि राजा भैया ने घरेलू लड़ाई-झगड़े के बाद भानवी से अपने वैवाहिक रिश्ता तोड़ने का मुकदमा दायर किया था. राजा भैया की तलाक की अर्जी पर कोर्ट ने नोटिस भेजकर भानवी से जवाब मांगा था. फिर अपने जवाबी हलफनामे में भानवी सिंह ने कई सनसनीखेज खुलासे किए थे.
भानवी को टॉर्चर करते थे राजा भैया?
भानवी ने अपने पति राजा भैया के कोर्ट में किए उस दावे को फर्जी और मनगढ़ंत बताया था जिसे तलाक का आधार बनाया गया. राजा भैया का दावा था कि भानवी उनकी संपत्ति हड़पना चाहती हैं. वहीं, भानवी ने दावा किया था कि उन्हें टॉर्चर किया जाता था. वो इसका विरोध करती थीं, तो राजा भैया उनके साथ हिंसा पर उतारू हो जाते थे.
'राजा भैया ने दी जान से मारने की धमकी'
भानवी सिंह का आरोप था कि राजा भैया ने कई बार उनके साथ मारपीट और जान से मार डालने की धमकी दी थी. हलफनामे के जरिए भानवी का दावा था कि 23 अप्रैल 2015 को राजा भैया ने उनके साथ इस कदर मारपीट की थी कि हालत खराब होने से उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराना पड़ा था. इस दावे की पुष्टि के लिए हलफनामे के साथ उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट्स यानी एमएलसी और घायल अवस्था की तस्वीरें भी अदालत को सौंपी हैं.
राजा भैया के कई के साथ अवैध संबंध हैं: भानवी
भानवी का आरोप था कि उनके पति राजा भैया के कई के साथ अवैध संबंध हैं, उनके पास इसके कई सबूत हैं. उन्हीं अवैध प्रेम संबंध और सबूतों का खुलासा उन्होंने किया तो घर में भयानक झगड़ा हुआ था. आरोप है कि बवाल ज्यादा बढ़ा तो राजा भैया ने अपने महल में भानवी पर फायरिंग कर मारने की कोशिश भी की थी.
ADVERTISEMENT