भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) के मौत की खबर से सनसनी मची है. रविवार वाराणसी के एक होटल में आकांक्षा दुबे का शव पंखे से लटका मिला था. वहीं आकांक्षा दुबे के मौत के मामले में सोमवार को एक नया मोड़ा तब आया, जब एक्ट्रेस की मां ने भोजपुरी के बड़े गायक पर हत्या का आरोप लगाया. एक्ट्रेस की मां ने भोजपुरी गायक समर सिंह पर आकांक्षा की हत्या का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
एक्ट्रेस की मां ने लगाया बड़ा आरोप
आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने मशहूर भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मधु दुबे ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ मिलकर समर सिंह और संजय सिंह ने तीन सालों में करोड़ों रूपए कमाए और पैसे नहीं दिए. वहीं सोमवार को सारनाथ थाने की पुलिस ने भोजपुरी गायक समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज किया है.
आकांक्षा दुबे कर रही थीं डेट!
वहीं अब बड़ा सवाल उठता है कि ये समर सिंह है कौन? दावा किया जा रहा है कि कि सिंगर समर सिंह एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का बॉयफ्रेंड था और दोनों में लंबे वक्त से अफेयर चल रहा था. आकांक्षा दुबे, भोजपुरी सिंगर समर सिंह के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम भी किया है. इस साल 14 फरवरी 2023 को आकांक्षा ने समर सिंह के साथ दो पोस्ट किए थे और कैप्शन में लिखा था – ‘हैप्पी वैलेंटाइन्स डे’
ये भी पढ़ें – मौत से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं आकांक्षा दुबे? ये वाला वीडियो हो रहा वायरल
कौन है समर सिंह
बता दें कि समर सिंह भोजपुरी सिनेमा के बड़े कलाकार हैं. समर, गायक के साथ-साथ एक्टर भी हैं. समर के तमाम भोजपुरी गाने सुपर हिट रहे हैं. आकांक्षा ने भी ज्यादातर म्यूजिक वीडियो समर सिंह के साथ ही किए हैं. बता दें कि आकांक्षा ने नवंबर में भी एक गंभीर पोस्ट डाला था कि ‘उस जगह जाना चाहती हूं, जहां कोई किसी को नहीं जानता हो..’#Broken #Fakelove..बहरहाल, फिलहाल पुलिस अभिनेत्री की मौत के मामले की छानबीन कर रही है.
ADVERTISEMENT