मौत से पहले देर रात किसके बर्थडे पार्टी में गई थीं आकांक्षा दुबे? सामने आई नई जानकारी

रोशन जायसवाल

• 10:00 AM • 27 Mar 2023

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) के मौत की खबर से सनसनी मची है. आकांक्षा दुबे की मौत की खबर सुनकर परिवार से…

UPTAK
follow google news

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) के मौत की खबर से सनसनी मची है. आकांक्षा दुबे की मौत की खबर सुनकर परिवार से लेकर फैंस तक सभी सदमे में डूबे हैं. हर कोई उनके लिए आंसू बहा रहा है. वाराणसी के एक होटल में फांसी के फंदे से लटक कर आकांक्षा दुबे का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था. वहीं अभी घटना की वजह पता नहीं चल सकी है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है. इसी बीच एक नई जानकारी समाने आई है.

यह भी पढ़ें...
सुसाइड से पहले बर्थडे पार्टी में गई थी एक्ट्रेस

बता दें कि शनिवार की रात आकांक्षा दुबे एक बर्थडे पार्टी में भी गई थी. आकांक्षा एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए होटल से निकली थी और देर रात होटल आई थी. बता दें कि आकांक्षा दुबे वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के होटल सुमेंद्र रेजिडेंसी के कमरा नंबर 105 में ठहरी थी और रविवार सुबह काफी देर तक उनके रूम का दरवाजा ना खुलने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. जब कमरे को मास्टर चाभी से खोला गया तो अंदर पंखे ले लटकी आकांक्षा की लाश मिली थी.

मेकअप आर्टिस्ट ने बताई ये बात

वहीं आकांक्षा दुबे के मेकअप आर्टिस्ट राहुल और हेयर आर्टिस्ट रेखा मौर्या ने बताया कि, ‘कल शाम को आकांक्षा दुबे एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए होटल से निकली थी और वह काफी खुश थी. उनके चेहरे पर किसी भी तरह का तनाव नहीं दिख रहा था. लेकिन उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया यह नहीं मालूम है.’

ये भी पढ़ें – मौत से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं आकांक्षा दुबे? ये वाला वीडियो हो रहा वायरल

आज से शुरु होने वाली थी फिल्म की शूटिंग

हेयर आर्टिस्ट रेखा मौर्या ने बताया कि सोमवार से शुरू होने वाली नई फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ की शूटिंग के लिए आकांक्षा को सुबह 7 बजे ही तैयार होना था, लेकिन जब वह अपने होटल के कमरे से नहीं आई तो उन्हें लेने के लिए होटल भेजा गया. उनके कमरे के बाहर पहुंची तो काफी देर खटखटाने पर भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. काफी देर बीतने के बाद आकांक्षा के रूम को होटल से मास्टर की लेकर खोला गया और देखा गया कि उनकी बॉडी पंखे के सहारे लटक रही है.’

भोजपुरी सिंगर पर लगा हत्या का आरोप

वहीं आकांक्षा दुबे की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में सोमवार को एक नया मोड़ सामने आया है. वाराणसी पहुंची आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने मशहूर भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मधु दुबे ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ मिलकर समर सिंह और संजय सिंह ने तीन सालों में करोड़ों रूपए कमाए और पैसे नहीं दिए.

    follow whatsapp