UP Police answer key: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) द्वारा आयोजित यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी गई है. पांच दिनों में अलग अलग 10 पालियों में हुई इस भर्ती परिक्षा की फाइनल आंसर की को भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर दिए गए नोटिफिकेशन पर क्लिक कर देखा जा सकता है. उत्तर कुंजी चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन जानकारी का उपयोग करना होगा. यह उत्तर कुंजी https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx लिंक पर उपलब्ध है, जहां से अभ्यर्थी अपनी उत्तर कुंजी को देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किया गया अहम अपडेट
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को हुई लिखित परीक्षा के 10 पालियों के प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी को पहले अस्थाई रूप से वेबसाइट पर जारी किया था. इसपर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीं. इस प्रक्रिया के बाद, विशेषज्ञों द्वारा की गई समीक्षा में कुल 70 प्रश्नों पर आपत्तियां उचित मानी गईं और इस आधार पर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं:
- 25 सवालों को निरस्त किया गया: 25 प्रश्नों में त्रुटियां पाए जाने के कारण उन्हें निरस्त किया गया है. इन सवालों के अंक आवंटित करने का निर्णय इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रिट याचिका संख्या-2669 (एम०बी०) / 2009 पवन कुमार अग्रहरि बनाम उ०प्र० लोक सेवा आयोग में स्वीकृत व्यवस्था के अनुसार किया जायेगा.
- 29 सवालों के एक से अधिक सही विकल्प: 29 प्रश्नों के लिए एक से अधिक उत्तर विकल्प सही पाए गए. ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी ने इन विकल्पों में से किसी एक को चुना है, तो उसे उस उत्तर के लिए पूर्ण अंक दिए जाएंगे.
- 16 सवालों के उत्तर में बदलाव: 16 प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में परिवर्तन किया गया है.
ऐसे चेक करें अपनी अंतिम उत्तर कुंजी
अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर उपलब्ध लिंक https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की सहायता से लॉगिन करके 9 नवंबर 2024 तक अंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं. इस अंतिम उत्तर कुंजी के बाद किसी भी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी और इसे अंतिम रूप से मान्यता दी जाएगी.
चयन के अगले चरण की तैयारी
भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण, जैसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची और तारीख जल्द ही uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी. गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा का पिछला प्रयास फरवरी में पेपर लीक की घटना और छात्रों के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया था. इसके बाद नई परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई.
ADVERTISEMENT