UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल इस दिवाली विशेष चर्चा में रहीं. उन्होंने अपनी दिवाली वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों के साथ मनाई और एक स्नेहभरा संदेश समाज को दिया. दुर्गा शक्ति ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां उपस्थित बुजुर्गों को मिठाइयां, उपहार आदि वितरित किए और उनके साथ दीप जलाकर खुशी का एहसास कराया. इस मौके पर दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलना उनके लिए गर्व और खुशी की बात है.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के इस भावुक और संवेदनशील कदम की काफी सराहना हो रही है. लोग उन्हें एक जिम्मेदार और संवेदनशील अधिकारी मानते हैं, जो अपने कार्यों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के प्रति अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित करती हैं. दुर्गा शक्ति नागपाल का यह कदम प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रेरणा है कि वे भी ऐसे कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मकता का संदेश दें.
कौन हैं दुर्गा शक्ति नागपाल?
25 जून 1985 को जन्मी IAS दुर्गा शक्ति नागपाल का गृह राज्य दिल्ली है. वह 2010 बैच की यूपी कैडर के IAS अधिकारी हैं. दुर्गा शक्ति नागपाल ने आईएएस अधिकारी बनने से पहले पहले बी.टेक में स्नातक किया था. उनका दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत तब सफल हुई जब उन्होंने 20वीं रैंक हासिल की और प्रतिष्ठित आईएएस कैडर में प्रवेश किया.
भ्रष्टाचार के खिलाफ निडर होकर कार्रवाई करने के लिए दुर्गा शक्ति नागपाल पिछली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबन का सामना करना पड़ा. मगर वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार ने बांदा जिले के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के रूप में उन्हें बहाल कर दिया था. फिलहाल, दुर्गा शक्ति नागपाल लखीमपुर जिले में तैनात हैं.
ADVERTISEMENT