बिजनौर: बाजार में दो सांड आपस में भिड़े, राहगीर की गाड़ी क्षतिग्रस्त, वीडियो वायरल

संजीव शर्मा

• 10:03 AM • 26 Dec 2022

बिजनौर में नजीबाबाद के बाजार में दो सांड आपस में भिड़ गए, जिससे बाजार में भगदड़ मच गई. दो सांडों के बीच इस लड़ाई में…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

बिजनौर में नजीबाबाद के बाजार में दो सांड आपस में भिड़ गए, जिससे बाजार में भगदड़ मच गई.

दो सांडों के बीच इस लड़ाई में एक राहगीर की बाइक भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई.

वहीं, इंसान की लड़ाई में एक फल दुकानदार के फल भी जमीन पर गिर गए.

काफी देर तक दोनों सांडों के बीच भयंकर लड़ाई चलती रही, जिससे किसी तरह बाद में लाठी भांजकर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस वालों ने भगाया.

सांडों की लड़ाई का मामला नजीबाबाद के मुख्य बाजार का है, जहां पर खड़े दो सांड आपस में भिड़ गए.

इस दौरान कई बार भगदड़ भी मची. बाद में ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिस वालों ने लाठी-डंडे भांज कर इन्हें बाजार से भगाया.

तब जाकर बाजार में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.

यहां पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp