भाजपा नेता और यूपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) हमेशा से ही समसामयिक मुद्दे उठाने और अपनी सरकार पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं हटते हैं. वहीं इस बार उन्होंने यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के हक में आवाज उठाई है. उन्होंने चार साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र को लेकर सरकार पर तंज कसा है.
ADVERTISEMENT
भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा कि चार साल से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके हैं. ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद. साथ ही सरकार को सचेत करते हुए कहा कि, यही छात्र जब सड़क पर आएंगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा.
अगर वरुण गांधी का ट्विटर देखा जाए तो देखा जा सकता है कि वह राज्य या केंद्र सरकार किसी को भी आड़े हाथ लेने से नहीं चूकते. तमाम मुद्दों को लेकर वह अपनी ही सरकार को निशाना बना चुके हैं. इससे पहले शुक्रवार को ही उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि पिछले 3 वर्षों में सभी मौजूदा सरकारी योजनाओं में से 50 प्रतिशत से अधिक या तो बंद कर दी गई हैं या उन्हें अन्य योजनाओं में शामिल कर दिया गया है.
वहीं शुक्रवार को किए गए ट्वीट में भाजपा नेता ने अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित अपने लेख में ट्विटर पर अपलोड करके बताया रोजगार, सामाजिक सामंजस्य, मानव विकास और शासन को संभावित रूप से कैसे प्रभावित कर सकता है.दरअसल, यह पहला मौका नहीं है, जब वरुण गांधी ने छात्रों के हक में आवाज उठाई है. वे इससे पहले भी कई मौकों पर छात्रों और किसानों के हक के लिए अपनी ही सरकार का घेराव कर चुके हैं.
कन्नौज: दोनों हाथों में तमंचा लहरा कर भौकाल दिखा रहा था युवक, लेने के देने पड़ गए
ADVERTISEMENT