अतीक की कब्र पर खूब रोए दोनों बेटे? जानिए मस्जिद की देखरेख करने वाले शख्स ने क्या बताया

आनंद राज

• 02:21 PM • 11 Oct 2023

क्या माफिया अतीक अहमद की कब्र पर खूब रोए उसके दोनों बेटे? जानिए सोशल मीडिया पर वायरल दावे की सच्चाई.

UPTAK
follow google news

यूपी के प्रयागराज में कसारी मसारी कब्रिस्तान में बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ की डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया गया था. बहुत दिनों से इस कब्रिस्तान का जिक्र नहीं हो रहा था, लेकिन पिछले दो दिनों से इस कब्रिस्तान की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, दो दिन पहले प्रयागराज के बाल सुधार गृह में बंद मरहूम अतीक अहमद के दो बेटे छोड़े गए. सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा है कि बाल सुधार गृह से छूटने के बाद उनके दोनों बेटे मरहूम अतीक अहमद और अपने चाचा अशरफ की कब्र पर गए. उसके बाद फूल चढ़ाए और जमकर उनके कब्र पर आंसू भी बहाया.

यूपी तक की टीम ने जब इस कब्रिस्तान में जाकर इस बात की पड़ताल की तो ये बात झूठी निकली. यही नहीं, जब कब्रिस्तान में मौजूद मस्जिद की सुबह से रात तक देखरेख करने वाले से पूछा गया तो उसने सोशल मीडिया पर वायरल बात पर एतराज जताया और कहा कि यह बात पूरी तरीके से झूठी है. मुहजिम मकसूद अहमद ने बताया कि इस जगह पर न कभी अतीक पत्नी और ना ही उसके दोनों बेटे आए हैं.

मुहजिम मकसूद अहमद कब्रिस्तान के अंदर बनी मस्जिद की देखरेख करते हैं और अजान लगाने का काम भी करते हैं. सुबह 3:00 बजे से रात को 10:00 बजे तक वह मस्जिद में ही रहते हैं. उनके मुताबिक, कोई भी कब्रिस्तान में काफी दिनों से अतीक के परिवार का आदमी नहीं आया है.

    follow whatsapp