महिला को गोलगप्पे खाना पड़ा महंगा, मौका देख बच्चे ने दिखाई हाथ की सफाई, गायब किया फोन

रोशन जायसवाल

• 12:58 PM • 24 Jan 2023

कहते हैं न चोर बस मौके कि तलाश में होते हैं और चांस मिलते ही आपके सामान पर हाथ साफ कर देते हैं. सोशल मीडिया…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

कहते हैं न चोर बस मौके कि तलाश में होते हैं और चांस मिलते ही आपके सामान पर हाथ साफ कर देते हैं.

सोशल मीडिया पर आपने चोरों के कई वीडियोज देखे होंगे. जिसके बाद आपको हैरानी भी हुई होगी.

वहीं वाराणसी से चोरी का एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है.

जहां गोलगप्पा खा रही युवती के जेब से एक बच्चे ने मोबाइल चुरा लिया.

बच्चे ने इतने सफाई से घटना को अंजाम दिया की युवती को भनक भी नहीं लगी .

चोरी की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

यह घटना वाराणसी के कचहरी पुलिस चौकी के समीप स्थित न्यू पनीर चाट भंडार की है.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp