प्रयागराज में अतीक के करीबी और मऊ में मुख्तार के बेटों की बिल्डिंग पर चला बुल्डोजर, देखें

यूपी तक

03 Mar 2023 (अपडेटेड: 03 Mar 2023, 01:39 PM)

Uttar Pradesh News: यूपी में एक बार फिर से बुलडोजर की आंधी चलने लगी है. प्रयागराज में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन बुलडोजर वाला एक्शन…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

Uttar Pradesh News: यूपी में एक बार फिर से बुलडोजर की आंधी चलने लगी है. प्रयागराज में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन बुलडोजर वाला एक्शन हुआ और जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के एक और करीबी का घर बुलडोजर ने मिट्टी में मिला दिया है. वहीं मऊ में भी बुलडोजर की खनक सुनने को मिली है. मऊ में मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों के घरों पर बुलडोजर चला है. बता दें कि प्रयागराज में शुक्रवार को अपराधी मसुकुद्दीन के मकान पर बुलडोजर चला है.

प्रयागराज में आज फिर गरजा बुलडोजर

प्रयागराज के धूमनगंज के असरौली में मसुकुद्दीन के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है. बता दें कि मसुकुद्दीन के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. मसुकुउद्दीन अतीक अहमद का पुराने साथी और हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. मसुकुउद्दीन पर 16 और उनके बेटे और भतीजे पर मिलाकर 40 मुकदमे दर्ज हैं.मसुकुउद्दीन का जो मकान गिराया जा रहा है, वह उनकी बहू के नाम पर दर्ज है. प्रशासन का कहना है कि यह एयरफोर्स की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया मकान है. जबकि घरवालों का कहना है कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है, जो मस्तकउद्दीन ने अपनी बहू को रजिस्टर्ड दान के जरिए दी थी.

मुख्तार अंसारी के परिवार पर भी कार्रवाई

वहीं मऊ में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी के नाम बने दो मंजिला मकान को बुलडोजर से गिराया जा रहा है. मऊ जनपद के थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के जहांगीराबाद में यह मकान स्थित है. सिटी मजिस्ट्रेट मऊ के ध्वस्तीकरण आदेश के बाद अब्बास और उमर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दाखिल कर इस ध्वस्तीकरण के आदेश को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने इनके तरफ से दायर याचिका को खारिज कर दिया गया था. नक्शा पास नहीं होने के कारण सिटी मजिस्ट्रेट ने इसे गिराने का आदेश जारी किया था. बता दें कि अब्बास अंसारी के वकील ने जिलाधिकारी मऊ के यहां दाखिल की गई थी अपील. जिलाधिकारी ने इसको गिराने का दिया आदेश.

इनपुट : दुर्गकिंकर सिंह/अक्षय शर्मा

    follow whatsapp