बारिश में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक जगह सड़क के धंसने का वीडियो ट्वीट करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया तो योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने ट्वीट का जवाब देते हुए अखिलेश के ऑस्ट्रेलिया की पढ़ाई पर तंज कसा. साथ ही मंत्री नंद गोपाल ने सड़क धंसने की वजह बताई.
ADVERTISEMENT
नंद गोपल नंदी ने ट्वीट कर कहा- ”@yadavakhilesh जी सुना है आप ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर लौटे हैं. अलग बात है कि आप अपने को गूगल मैप का बड़ा जानकार बताते हैं. लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की मर्यादा के अनुसार थोड़ा लिखकर फिर पढ़कर पोस्ट करना चाहिए! कम से कम बेसिक टेक्निकल नॉलेज तो आपको होनी ही चाहिए.”
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताई ये वजह
साथ ही नंदी ने ट्वीट करते हुए ये भी कहा- ”बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के पश्चात विभिन्न तकनीकी परीक्षण कराए जा रहे हैं. स्ट्रेट-एज एवं प्रोफाइलोमीटर से सतह असमानता की जांच एवं जहां कहीं भी असमानता है उसको दूर करने के लिए विशिष्टियों के अनुसार आयताकार भाग में पूर्व प्रयुक्त सामग्री को हटाकर दोबारा सरफेस लेयर का कार्य किया जा रहा है! मेरी आपको सलाह है कि अपने अल्पज्ञानी सलाहकारों के अधकचरे ज्ञान के भरोसे राजनीति न करें.”
ध्यान देने वाली बात है कि अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए. अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना.’
बताया जा रहा है कि जालौन में बीते दिन बारिश हुई जिसके बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की एक तरफ की लेन धंस गई. बुधवार रात करीब 10:30 बजे तेज बारिश से कटान हुआ और मिट्टी खिसकने से सड़क 2 फुट धंस गई. रात को राहगीरों ने वहां से गुजर रहे वाहनों को सचेत किया. खबर मिलते ही बाद यूपीडा के अधिकारयो ने मौके पर पहुंचे और एक्सप्रेसवे पर कार्य कराना शुरू कराया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड की डिजाइन पर सवाल उठाए थे. उन्होंने ट्वीट कर कहा था- “आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिजाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है. तभी डिफेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां भाजपा सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई. इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है.”
आपको बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 16 जुलाई को पीएम मोदी ने किया था. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चौड़ा करके छह लेन का भी बनाया जा सकता है. चित्रकूट के भरतकूप से इटावा के कुदरैल तक यह एक्सप्रेस-वे है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से मिला है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 7 जिलों से होकर गुजरता है- चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) ने किया है. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) ने किया है.
बारिश के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बने गड्ढे की तस्वीर ट्वीट कर अखिलेश ने कही ये बात
ADVERTISEMENT