चीन में तबाही मचा रहे कोरोना के BF.7 वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं, आई राहत भरी खबर

यूपी तक

• 10:42 AM • 22 Dec 2022

UP Covid-19 News: पहले कोरोना, फिर ओमिक्रॉन और फिर न जाने इसके कितने ही वेरिएंट सामने आए जिन्होंने लोगों की मुश्किलें बढ़ा कर रख दिया…

UPTAK
follow google news

UP Covid-19 News: पहले कोरोना, फिर ओमिक्रॉन और फिर न जाने इसके कितने ही वेरिएंट सामने आए जिन्होंने लोगों की मुश्किलें बढ़ा कर रख दिया था. अब नए साल से ठीक पहले कोरोना ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट BF.7 ने भारत समेत कई देशों की सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. मौजूदा समय में चीन इस वैरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित बताया जा रहा है. इस नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार की ओर से भी सभी राज्यों को खास निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि अब कानपुर आईआईटी ने ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 के बारे में ऐसा बयान दिया है जिससे जानने के बाद आप भी राहत की सांस लेंगे.

यह भी पढ़ें...

आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने इसे लेकर बयान में कहा है कि भारत में इससे लोगों को परेशान होने की जरूरत नही है. भारत में 98 फीसदी लोगों में हार्ड इम्यूनिटी हो गई है ऐसे में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.

यूपी समाचार: मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि समय काफी हो गया है ऐसे में लोगों को प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है लेकिन इसकी संभावना काफी कम है कि ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 से ज्यादा नुकसान होगा. बता दें कि जब भारत में कोरोना का कहर शुरू हुआ था तो उस दौरान कानपुर आईआईटी ने इसकी पहली, दूसरी और तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के बारे में अपने गणितीय मॉडल से सटीक अनुमान लगाया था.

अग्रवाल का कहना है कि अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और ब्राजील में आबादी के एक बड़े भाग में स्वाभाविक प्रतिरोधक क्षमता नहीं है. इन देशों में संक्रमण बढ़ने की एक बड़ी वजह ओमीक्रोन के नए वैरिएंट हैं जो कि ज्यादा संक्रामक पाए गए हैं.

UP News Today: कोरोना ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट BF.7 ने चीन समेत कई देशों में ऐसे समय में उछाल भरी है, जब भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है मिल रही है. पिछले सप्ताह में हर दिन भारत में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई. जबकि वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामलों की संख्या में इजाफा देखने को मिला रही है. यह नया वैरिएंट भारत में महीनों पहले ही पहचाना जा चुका है लेकिन अभी तक इसका बहुत प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है.

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच CM योगी ने टीम-9 के साथ की अहम बैठक, दिए ये सब निर्देश

    follow whatsapp