बार-बार दुल्हन के कमरे में जा रहा था दूल्हा, फिर मंडप में हुआ ये कांड और बैरंग लौटना पड़ा

संतोष बंसल

28 Jan 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:56 AM)

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में शादी की रस्मों के बीच बार-बार दुल्हन के कमरे में जाना एक दूल्हे को इस कदर भारी पड़ गया…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में शादी की रस्मों के बीच बार-बार दुल्हन के कमरे में जाना एक दूल्हे को इस कदर भारी पड़ गया कि उसे बैरंग लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें...

बार-बार दुल्हन के कमरे में जाने से नाराज दूल्हे के पिता को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने दूल्हे बने बेटे को मंडप में ही थप्पड़ मार दिया और पलटवार करते हुए बेटे ने भी पिता पर हाथ उठा दिया. इस घटना को देखने के बाद दुल्हन नाराज हो गई और उसने शादी से इनकार कर दिया फिर बारात बैरंग लौट गई.

चित्रकूट जनपद के शिवरामपुर चौकी के अंतर्गत कल्ला गांव निवासी शिवनाथ पटेल की पुत्री भावना की शादी कानपुर के बर्रा निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स जवान वासदेव के पुत्र अमित कटियार के साथ तय हुई थी. वासुदेव अपने बेटे की बारात लेकर लड़की के दरवाजे पहुंचा था. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन जयमाल के दौरान लड़की की खूबसूरती देखकर दूल्हा बना अमित उससे एक पल भी जुदा ना होने का निर्णय कर बैठा.

अमित को यह बात पता थी कि उनके परिवार में शादी के चार-पांच दिन बाद ही लड़की को उसके मायके विदा कर दिया जाता है और फिर लंबे समय के बाद ही दोबारा दुल्हन अपने ससुराल आती है.

अमित को यह बात काफी नागवार गुजर रही थी और वह शादी की रस्मों के दौरान बार-बार दुल्हन के कमरे में जाकर उसको समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहा था. अमित का शादी की रस्मों के दौरान बार-बार दुल्हन के कमरे में जाना उसके पिता वासुदेव को काफी नागवार गुजरा और उन्होंने भरे मंडप में अमित को एक थप्पड़ जड़ दिया.

थप्पड़ खाने के बाद अमित का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने बिना कुछ सोचे-समझे अपने पिता को थप्पड़ जड़ दिया.

थप्पड़ों की इस गूंज का दुल्हन के दिमाग पर बहुत विपरीत असर हुआ और उसने ऐसे परिवार में शादी करने से इनकार कर दिया.

शादी में हंगामे की सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी रजोल नागर ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष कोई भी बात मानने को तैयार नहीं थे.

चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष ने अपने-अपने खर्च लौटाने की बात कही. दोनों के बीच लेन-देन का समझौता होने के बाद वरपक्ष बैरंग लौट गया.

जयमाल के बाद मंडप में दुल्हन ने दूल्हे में ऐसा क्या देखा कि शादी न करने का फैसला ले लिया

    follow whatsapp