UP News Hindi : मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में छात्र, युवओं और लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व और त्यौहार मानाने की अपील की. उन्होंने स्च्छता पर जोर देते हुए कहा कि मां दुर्गा की कृपा तभी बरसेगी जब साफ-सफाई होगी. साथ उन्होंने ये भी कहा कि गंदगी से उत्पन्न हुई बीमारियों पर होने वाले खर्च साफ-सफाई से बचेंगे जिनका उपयोग विकास में हो सकेगा. इस मौके पर सीएम योगी ने शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) और विजयादशमी की शुभकामनाएं दी.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के पहले दिन जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में 10.16 करोड़ रुपए की लागत से बने महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम और महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में 5.80 करोड़ रुपये की लागत से बने सभागार का लोकार्पण किया.
CM Yogi News : इस मौके पर सीएम योगी ने कहा- आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप अपने आप को ढालना पड़ेगा. हमें नए दौर के हिसाब से अपने आप को ढालना पड़ेगा. पहली बार यूपी में सुदृढ़ कानून व्यवस्था है तो हर कोई यहां निवेश करना चाहता है जो रोजगार का सृजन और नौजवान के उज्जवल भविष्य का माध्यम बनता है.
उत्तम स्वास्थ्य का केंद्र गोरखपुर में बन चुका है. 4 लेन सड़कें बन रही है. पहले गांव-गांव में 1993-94 में कच्ची सड़कें थीं. बरसात में जीप नहीं जा पाती थी. फंस जाती थी. ट्रैक्टर से खींचना पड़ता था. अब गांव-गांव में टू लेन की पक्की सड़कें बन रही हैं. आवागमन आसान हो गया है.
गोरखपुर में रामगढ़ ताल विकास के नए मॉडल के रूप में विकसित हो रहा है. हमारे आसपास के ताल हैं. अमृत सरोवर की नई परिकल्पना प्रधानमंत्री जी ने की है. जिला पंचायत के माध्यम से, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के माध्यम से, मनरेगा से अतिरिक्त धनराशि लेकर हमें इस क्षेत्र में रामगढ़ ताल की तर्ज इन तालाबों के विकास और जल संरक्षण के नए केंद्र के रूप में इन्हें विकसित करना होगा.
रवि किशन को उनके पिता जी पीटा होगा और… – सीएम योगी
UP Samachar : जैसे रामगढ़ ताल में रवि किशन अपनी टीम के साथ फिल्म शूटिंग करते हैं ऐसे ही बृजेश यादव भी अपनी टीम लेकर स्वयं शूटिंग करते दिखेंगे. कला का सम्मान होना चाहिए. बहुत सारे कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा गाते हैं पर मंच नहीं मिल पाता. रवि किशन तो मुंबई भाग गए होंगे. पिता ने पीटा होगा. पढ़ाई करने के लिए बोला होगा. बाद में शूटिंग करते-करते भोजपुरी के सुपर स्टार बन गए.
रिस्क लेने की आदत होती है तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है. उनकी इस क्षेत्र में रुचि थी. पढ़ाई में तो कम ही रुचि रही होगी. सीएम योगी ने छात्रों से पूछा- फिल्म में कैसे लगते हैं वो– अच्छे लगते हैं. रविकिशन जी आपके गांवों में अमृत सरोवर के तट पर भी ऐसी फिल्मों की शूटिंग आपके साथ कर सकते हैं. बशर्ते कि आप अपने गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखिए.
योगी मंदिर से गायब हो गयी योगी आदित्यनाथ की मूर्ति, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप
ADVERTISEMENT