महोबा: दिव्यांगों के हुनर से रोशन होगी घरों की दिवाली, बना रहे गाय के गोबर के दीये

नाहिद अंसारी

• 11:16 AM • 20 Oct 2022

दिवाली का त्यौहार कुछ दिनों बाद है और इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है. कुछ समय पहले मिट्टी के दीये को लेकर चर्चा…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

दिवाली का त्यौहार कुछ दिनों बाद है और इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है.

कुछ समय पहले मिट्टी के दीये को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन अब गाय के गोबर से दीये बनाए जा रहे हैं.

यूपी के महोबा में दिव्यांगजन गाय के गोबर से दीये बना रहे है.

गाय के गोबर से बने इन आर्गनिक दीयों से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाता.

दियों के अलावा आर्गनिक धूपबत्ती भी दिव्यांगों द्वारा बनाई जा रही है.

एक संस्था से जुड़ कर ये दिव्यांग आत्मनिर्भर बनने रहे हैं.

संस्था के माध्यम से इन दीयों को बाजार में बेंचने का काम भी यहीं दिव्यांग करेंगे.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp