अब यूपी के इस शहर में मिला दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन गिद्ध, देखें तस्वीरें

सूरज सिंह

• 01:12 PM • 03 Feb 2023

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भी एक दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन गिद्ध मिला है. जिसको रेस्क्यू करके वन विभाग की टीम ने डॉक्टरों की…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भी एक दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन गिद्ध मिला है.

जिसको रेस्क्यू करके वन विभाग की टीम ने डॉक्टरों की देखरेख में उस गिद्ध को क्वारंटाइन कर दिया है.

शिथिल अवस्था में स्थिर होने के बाद गिद्ध को चिड़ियाघर छोड़ा जाएगा.

कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के जगदीशपुर गांव में ग्रामीणों ने एक खेत लगे ट्यूबवेल के पास पकड़ा.

इससे पहले भी कानपुर में एक गिद्ध का जोड़ा पकड़ा गया था, जिसको चिड़ियाघर में ही रखा गया था.

कानपुर के ईदगाह में स्थानीय लोगों ने एक हिमालयन गिद्ध को पकड़ा था.

एक सप्ताह बाद एक दूसरे गिद्ध को वन विभाग की टीम ने कायमगंज से पकड़ा था.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp