ADVERTISEMENT
केंद्रीय मंत्री और यूपी के अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल की 9 फरवरी 2023 को शादी होने जा रही है.
स्मृति अपनी बेटी शेनेल को राजस्थान के मशहूर खींवसर फोर्ट से विदा करेंगी.
नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में शेनेल अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ 9 फरवरी को सात फेरे लेंगी.
शेनेल की शादी के लिए फोर्ट को 7 फरवरी से तीन दिन के लिए बुक किया गया है.
इस फोर्ट में नाच-गाना और शादी की सभी रस्में निभाई जाएगी.
बता दें कि ग्रेट थार रेगिस्तान के किनारे पर स्थित यह किला 16वीं शताब्दी में बसा था.
यह किला राजशाही और युद्धों का गवाह रहा है. आज तक इसकी शान वैसी ही बरकरार है.
(इनपुट्स: केशाराम गढ़वार, राजस्थान तक)
ADVERTISEMENT